डेंगू बीमारी को पूरी तरह समाप्त करने के लिये अब घरवार और वार्डवार नियंत्रण का अभियान चलाया जायेगा। भोपाल और इंदौर जहां कि डेंगू के प्रकरण अधिक संख्या में मिल रहे हैं वहां प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग मशीन के माध्यम से एन्टी डेंगू दवाईयों का छिड़काव होगा।
साथ ही हर घर में जमा जल की निकासी हो यह सुनिश्चित किया जायेगा। लोगों में जागरूकता लाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा ताकि हर व्यक्ति अपने स्तर पर डेंगू बीमारी से बचाव के प्रयास कर सके। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्रीमती विजया श्रीवास्तव एवं स्वास्थ्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा भोपाल नगर निगम के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें डेंगू के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई वहीं इससे निपटने की प्रभावी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने सूक्ष्म आधारित रणनीति जो जन-आधारित हो बनाने के निर्देश दिये।
डेंगू बीमारी की रोकथाम और इससे बचाव के लिये भोपाल के सभी 66 वार्डों में फॉगिंग मशीन घूमेगी। यह मशीन पर्याप्त तरीकों से हर वार्ड में दवायुक्त धुआं छोड़ेगी। इसके लिये फॉगिंग मशीन कल तक भोपाल में उपलब्ध होने के निर्देश स्वास्थ्य सचिव श्री मोहंती ने दिये।
उन्होंने कहा कि नगर निगम का हर वार्ड इंचार्ज इस कार्य को सुनिश्चित करेगा। इसी तरह इंदौर में भी सभी वार्डों में यही प्रक्रिया अपनाई जायेगी। इसके साथ ही हर घर में जमा एकत्र जल जो पानी की टंकी, मटकों और अन्य वस्तुओं में होता है उसकी निकासी के लिये लोगों से अपील की जायेगी। उन्हें विभिन्न माध्यमों से जागरूक बनाते हुए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि वे अपने घर में पानी जमा न होने दें, क्योंकि जमा पानी में ही डेंगू बीमारी के मच्छर एडीज के लार्वा उत्पन्न होते हैं।
डेंगू आपके ही घर में है:- बैठक में कहा गया कि हर घर तक यह संदेश पहुंचाया जाये कि डेंगू बीमारी के एडीज मच्छर जिनके ऊपर सफेद चकते होते हैं। उनके घरों में गंदे पानी और गंदगी वाली जगहों पर अपने आप उत्पन्न होते हैं। ये मच्छर कहीं बाहर से इसलिये नहीं आ सकते क्योंकि डेंगू बीमारी का एडीज मच्छर ज्यादा दूर तक उड़ नहीं सकता।
लोगों को यह भी बताया जायेगा कि एडीज नामक मच्छर दिन के अलावा सूर्यास्त और सूर्योदय के समय विशेष रूप से काटते हैं। इस समय पर आम नागरिक स्वयं और अपने बच्चों के प्रति विशेष सावधानी बरतें।
क्षेत्रवार साफ-सफाई:- आयुक्त नगर निगम भोपाल से कहा गया है कि वे लाउड स्पीकर, पेम्पलेट आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के अलावा क्षेत्रवार गंदगी वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर साफ-सफाई के विशेष इंतजाम रखें।
दीपावली के अवसर का लाभ उठाते हुए प्रत्येक रहवासी को इस बात के लिये प्रेरित करें कि वे पुताई के साथ-साथ अपने घर के आसपास भी साफ-सफाई रखें ताकि वह त्यौहार के अवसर पर किसी बीमारी या बुखार का शिकार न हों।
इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। हेण्डपम्प वाले स्थानों पर गंदगी न हो वहां पर दवाईयां डालने के साथ ही सोख्ता पम्प भी बनाया जायेगा।
रक्तदान के लिये प्रेरित करें:- बैठक में लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करने का अभियान भी शुरू करने को कहा गया है ताकि डेंगू बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के इलाज के लिये पर्याप्त रक्त की उपलब्धता हो सके। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने इस दिशा में व्यापक पैमाने पर शिविर लगाकर रक्तदान को प्रोत्साहित करने को कहा है।
डेंगू रोकथाम के लिये ब्लड प्लेटलेट सेल काउंट मशीन भी क्रय की जायेगी, जो जे.पी. हास्पिटल में स्थापित होगी। इसी तरह सिंगल ब्लड सेपरेटर की तीन जांच उपकरण खरीदे जायेंगे। रेपिड डायग्नोज किट्स के एक हजार नग क्रय किये जायेंगे। इन उपकरणों के माध्यम से डेंगू बीमारी की पहचान के बाद उनकी रोकथाम के प्रभावी इंतजाम किये जायेंगे। बैठक में मेक एलाइजा किट की पर्याप्त उपलब्धता भी संबंधित अस्पतालों में सुनिश्चित की जायेगी।
प्रचार-प्रसार का प्रभावी अभियान:- जनसंपर्क, स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय संयुक्त रूप से अपने-अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान चलायेंगे। इसमें दीवार लेखन के साथ पेम्पलेटों का वितरण, अखबारों में अपील, विज्ञापन, लाउड स्पीकर से उद्घोषणाएं, लोकल टी.वी. चैनलों के माध्यम से संदेश एवं प्रमुख स्थानों पर होडिंग्स आदि लगाये जायेंगे।
जिसमें एक और जहां बीमारी के लक्षणों, उनसे बचाव के उपायों और लोगों के द्वारा स्वयं ही बरती जाने वाली सावधानियों को रेखांकित किया जायेगा और उन्हें जागरूक बनाया जायेगा।
हर दूसरे घर में डेंगू के एडीज मच्छर के लार्वा:- हाल ही में राजधानी भोपाल में पांच हजार घरों में किये गये सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि हर दूसरे घर में एडीज मच्छर के लार्वा पाये गये हैं। इन लार्वाओं के नष्ट करने के उपाय किये गये हैं और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक बनाया गया है।
डेंगू बीमारी से संबंधित किसी भी जानकारी को समाचार माध्यमों में देने के लिये स्वास्थ्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य श्री ए.एन. मित्तल (मोबाइल नम्बर- 9425303200) एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री पदमाकर त्रिपाठी (मोबाइल नम्बर-9425012338) को अधिकृत किया है।
साथ ही हर घर में जमा जल की निकासी हो यह सुनिश्चित किया जायेगा। लोगों में जागरूकता लाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जायेगा ताकि हर व्यक्ति अपने स्तर पर डेंगू बीमारी से बचाव के प्रयास कर सके। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्रीमती विजया श्रीवास्तव एवं स्वास्थ्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा भोपाल नगर निगम के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें डेंगू के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई वहीं इससे निपटने की प्रभावी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने सूक्ष्म आधारित रणनीति जो जन-आधारित हो बनाने के निर्देश दिये।
डेंगू बीमारी की रोकथाम और इससे बचाव के लिये भोपाल के सभी 66 वार्डों में फॉगिंग मशीन घूमेगी। यह मशीन पर्याप्त तरीकों से हर वार्ड में दवायुक्त धुआं छोड़ेगी। इसके लिये फॉगिंग मशीन कल तक भोपाल में उपलब्ध होने के निर्देश स्वास्थ्य सचिव श्री मोहंती ने दिये।
उन्होंने कहा कि नगर निगम का हर वार्ड इंचार्ज इस कार्य को सुनिश्चित करेगा। इसी तरह इंदौर में भी सभी वार्डों में यही प्रक्रिया अपनाई जायेगी। इसके साथ ही हर घर में जमा एकत्र जल जो पानी की टंकी, मटकों और अन्य वस्तुओं में होता है उसकी निकासी के लिये लोगों से अपील की जायेगी। उन्हें विभिन्न माध्यमों से जागरूक बनाते हुए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि वे अपने घर में पानी जमा न होने दें, क्योंकि जमा पानी में ही डेंगू बीमारी के मच्छर एडीज के लार्वा उत्पन्न होते हैं।
डेंगू आपके ही घर में है:- बैठक में कहा गया कि हर घर तक यह संदेश पहुंचाया जाये कि डेंगू बीमारी के एडीज मच्छर जिनके ऊपर सफेद चकते होते हैं। उनके घरों में गंदे पानी और गंदगी वाली जगहों पर अपने आप उत्पन्न होते हैं। ये मच्छर कहीं बाहर से इसलिये नहीं आ सकते क्योंकि डेंगू बीमारी का एडीज मच्छर ज्यादा दूर तक उड़ नहीं सकता।
लोगों को यह भी बताया जायेगा कि एडीज नामक मच्छर दिन के अलावा सूर्यास्त और सूर्योदय के समय विशेष रूप से काटते हैं। इस समय पर आम नागरिक स्वयं और अपने बच्चों के प्रति विशेष सावधानी बरतें।
क्षेत्रवार साफ-सफाई:- आयुक्त नगर निगम भोपाल से कहा गया है कि वे लाउड स्पीकर, पेम्पलेट आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के अलावा क्षेत्रवार गंदगी वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पर साफ-सफाई के विशेष इंतजाम रखें।
दीपावली के अवसर का लाभ उठाते हुए प्रत्येक रहवासी को इस बात के लिये प्रेरित करें कि वे पुताई के साथ-साथ अपने घर के आसपास भी साफ-सफाई रखें ताकि वह त्यौहार के अवसर पर किसी बीमारी या बुखार का शिकार न हों।
इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। हेण्डपम्प वाले स्थानों पर गंदगी न हो वहां पर दवाईयां डालने के साथ ही सोख्ता पम्प भी बनाया जायेगा।
रक्तदान के लिये प्रेरित करें:- बैठक में लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करने का अभियान भी शुरू करने को कहा गया है ताकि डेंगू बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के इलाज के लिये पर्याप्त रक्त की उपलब्धता हो सके। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने इस दिशा में व्यापक पैमाने पर शिविर लगाकर रक्तदान को प्रोत्साहित करने को कहा है।
डेंगू रोकथाम के लिये ब्लड प्लेटलेट सेल काउंट मशीन भी क्रय की जायेगी, जो जे.पी. हास्पिटल में स्थापित होगी। इसी तरह सिंगल ब्लड सेपरेटर की तीन जांच उपकरण खरीदे जायेंगे। रेपिड डायग्नोज किट्स के एक हजार नग क्रय किये जायेंगे। इन उपकरणों के माध्यम से डेंगू बीमारी की पहचान के बाद उनकी रोकथाम के प्रभावी इंतजाम किये जायेंगे। बैठक में मेक एलाइजा किट की पर्याप्त उपलब्धता भी संबंधित अस्पतालों में सुनिश्चित की जायेगी।
प्रचार-प्रसार का प्रभावी अभियान:- जनसंपर्क, स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय संयुक्त रूप से अपने-अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार अभियान चलायेंगे। इसमें दीवार लेखन के साथ पेम्पलेटों का वितरण, अखबारों में अपील, विज्ञापन, लाउड स्पीकर से उद्घोषणाएं, लोकल टी.वी. चैनलों के माध्यम से संदेश एवं प्रमुख स्थानों पर होडिंग्स आदि लगाये जायेंगे।
जिसमें एक और जहां बीमारी के लक्षणों, उनसे बचाव के उपायों और लोगों के द्वारा स्वयं ही बरती जाने वाली सावधानियों को रेखांकित किया जायेगा और उन्हें जागरूक बनाया जायेगा।
हर दूसरे घर में डेंगू के एडीज मच्छर के लार्वा:- हाल ही में राजधानी भोपाल में पांच हजार घरों में किये गये सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि हर दूसरे घर में एडीज मच्छर के लार्वा पाये गये हैं। इन लार्वाओं के नष्ट करने के उपाय किये गये हैं और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक बनाया गया है।
डेंगू बीमारी से संबंधित किसी भी जानकारी को समाचार माध्यमों में देने के लिये स्वास्थ्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती ने संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य श्री ए.एन. मित्तल (मोबाइल नम्बर- 9425303200) एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री पदमाकर त्रिपाठी (मोबाइल नम्बर-9425012338) को अधिकृत किया है।
0 comments:
Post a Comment