Pages


Top Stories

Thursday, October 15, 2009

मुख्यमंत्री ने समाधान ऑन लाइन के 12 प्रकरणों की सुनवाई की

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज राज्य मंत्रालय से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिये जिला और संभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुखातिब होकर 12 शिकायतों-समस्याओं की सुनवायी कर उनका समाधान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्रीमती टीनू जोशी, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री राघव चन्द्रा, आयुक्त लोक शिक्षण श्री बी.आर. नायडू, ऊर्जा सचिव श्री एस.पी.एस. परिहार, संचालक महिला-बाल विकास श्री गुलशन बामरा और मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुराग जैन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पिपरिया-होशंगाबाद निवासी सेवानिवृत्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जी.पी. भार्गव की विभागीय जांचें तीन माह में पूरी कर उनके सम्पूर्ण सेवाकाल की पेंशन के लिये गणना कर पेंशन निर्धारित करने के निर्देश प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन को दिये। श्री चौहान ने कहा कि श्री भार्गव द्वारा साडा में की गई सेवा की अवधि को भी पेंशन की गणना के लिये मान्य करने की कार्रवाई शीघ्र की जाये।
मुख्यमंत्री ने ग्राम जमुनिया तहसील व जिला छिंदवाड़ा निवासी श्रीमती रेखा के पति की सर्प दंश से मृत्यु के बाद राहत राशि का प्रकरण बनाने में विलंब करने वालों की समक्ष में सुनवाई कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर को दिये। कलेक्टर ने 9 अक्टूबर, 2009 को प्रकरण की स्वीकृति और राहत राशि का चेक बनने की जानकारी दी।
श्री चौहान ने श्रीमती रेखा की एकमात्र पुत्री को लाड़ली लक्ष्मी योजना का हितलाभ भी स्वीकृत करने को कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम पौड़ी जिला दमोह निवासी श्री धनीराम के खेत में नरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कपिलधारा के कुएं का निर्माण 14 अक्टूबर से शुरू करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कुँआ निर्माण में विलंब के दोषी लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाये। मुख्यमंत्री ने ग्राम आम चौपरा जिला दमोह निवासी श्री मोहन यादव के कृषि भूमि के खसरा खातों में कम्प्यूटर द्वारा बतायी गई त्रुटि को आयुक्त भू-अभिलेख के माध्यम से पन्द्रह दिन में दुरूस्त करवाने के निर्देश कलेक्टर को दिये। श्री चौहान ने कहा कि त्रुटि की दुरूस्ती के बाद शिकायतकर्ता को अविलंब कम्प्यूटरीकृत नकल प्रदाय की जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रूद्र वार्ड, गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर निवासी श्री गोविंद प्रसाद पटेल की जनपद पंचायत शहपुरा, जबलपुर द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति के प्रकरण में कलेक्टर की अंतरिम सूची में शिकायतकर्ता का नाम शामिल होने की जानकारी दी।
उन्होंने अंतरिम सूची पर उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश को शीघ्र वैकेट करवाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। श्री चौहान ने मंदसौर निवासी श्रीमती सुमन के आवेदन पर विद्युत सुरक्षा कार्यालय के लिये वर्ष 1978 से किराये पर लिये गये उनके मकान को मार्च 2010 तक आवश्यक रूप से खाली करने के निर्देश ऊर्जा सचिव को दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम बहेरा जिला सिंगरौली निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती नीतू चौबे को जनवरी से जुलाई 2009 की अवधि के मानदेय को स्वीकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर न्यायालय में लंबित प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के साथ ही उच्च न्यायालय से आदेश प्राप्त होने पर भुगतान की कार्रवाई की जाये।
श्री चौहान ने प्रकरण में परियोजना अधिकारी के निलंबन की कार्रवाई पर भी संतोष जताया। इसी तरह ग्राम समनापुर तहसील बैहर जिला बालाघाट निवासी श्रीमती आशुदेवी ठाकरे की पुत्री को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ स्वीकृत करने में देरी करने वाले तीन कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश भी श्री चौहान ने दिये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माता मंदिर रोड, विदिशा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री दीनदयाल श्रीवास्तव की जी.पी.एफ. राशि के भुगतान में हो रही देरी को महालेखाकार से सम्पर्क कर राशि के भुगतान की कार्रवाई शीघ्र करवाने के निर्देश कलेक्टर को दिये। श्री चौहान ने ग्राम सरखेड़ी जिला सीहोर निवासी श्री साजिद अली सहित 200 कृषकों को बैंक द्वारा कृषि बीमा राशि का भुगतान नहीं करने पर अप्रसन्नता जाहिर की। श्री चौहान ने बीमा राशि का भुगतान अविलंब करने के निर्देश बैंक ऑफ इंडिया की संबंधित शाखा के प्रबंधक को दिये।
कार्यक्रम में मैहर जिला सतना के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रंजना कुशवाह और अन्य को साइकिल वितरण की जानकारी कलेक्टर द्वारा दी गई। साइकिल वितरण में देरी के जिम्मेदार जनशिक्षक को निलंबित करने की जानकारी भी दी गई।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio