Pages


Top Stories

Saturday, September 19, 2009

"राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार" 2009 के लिए प्रस्ताव 30 अक्टूबर तक आमंत्रित

'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार' 2009 के लिए 30 अक्टूबर तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
इस पुरस्कार के लिए मान्यता प्राप्त प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल के शिक्षक, प्रधानाध्यापक व प्राचार्य आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। शिक्षकों को न्यूनतम 15 वर्ष एवं प्रधानाध्यापक अथवा प्राचार्य के लिए न्यूनतम 20 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
इसी प्रकार परम्परागत संस्कृत एवं मदरसों में पदस्थ संस्कृत, अरबी व फारसी के शिक्षकों के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर कोटा निर्धारित है। इसी श्रेणी में सामान्य विद्यालयों में पदस्थ नि:शक्त शिक्षक तथा नि:शक्त बच्चों की शिक्षा के अभिवर्द्धन में संलग्न विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों से विशेष पुरस्कार हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदक जिस संवर्ग के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत कर रहा हो उसे उस संवर्ग में ही कार्यरत होना अनिवार्य होगा। संस्था प्रधान द्वारा संबंधित आवेदक शिक्षक के उत्कृष्ट कार्य से संबंधित प्रमाण पत्र, पांच वर्ष की उत्कृष्ट गोपनीय चरित्रावली, निष्कलंक सतत सेवा, श्रेष्ठ परीक्षाफल तथा कर्तव्यनिष्ठा के प्रमाणीकरण व अन्य अभिलेख निर्धारित प्रपत्र में तैयार किए जायेंगे। संस्था प्रधान का प्रस्ताव संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी तैयार करेंगे।
प्रस्ताव 30 अक्टूबर तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी तथा 30 नवम्बर, 2009 के पूर्व सहायक संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय को प्राप्त हो जाना चाहिए। संचालनालय की वेबसाइट से निर्धारित प्रपत्र व विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio