Pages


Top Stories

Monday, September 14, 2009

कहानी लेखन एवं मंचन कार्यशाला 14 सितम्बर को

साहित्य अकादमी और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान मं 14 से 18 सितम्बर को 5 दिवसीय कहानी लेखन एवं कहानी मंचन की कार्यशाला भारत भवन के सहयोग से आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का शुभारंभ 14 सितम्बर को 11 बजे डॉ. प्रभाकर श्रोतिय के मुख्य आतिथ्य में होगा।
साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. देवेन्द्र दीपक ने बताया कि इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. सूर्यवाला (दिल्ली), श्री हरीराम मीना (राजस्थान), श्री हरि भटनागर (भोपाल), श्री अशोक राही (जयपुर) एवं कहानी मंचन के विशेषज्ञ के रूप में श्री आलोक चटर्जी (भोपाल), सुश्री गिरीश रस्तोगी (गोरखपुर), श्री दिनेश खन्ना (दिल्ली), श्री प्रवीण कुमार गुंजन (बेगूसराय), श्री मुकेश चतुर्वेदी (सवाई माधवपुर), श्री गगन मिश्र (जयपुर) एवं श्री मदन सोनी (भोपाल) को आमंत्रित किया गया है। कार्यशाला समन्वयक के रूप में श्री हेमन्त शेष (जयपुर) उपस्थित रहेंगे।
कहानी लेखन एवं मंचन की इस कार्यशाल में प्रशिक्षण के लिए लगभग 30 रचनाशील कहानीकारों को आमंत्रित किया गया है। रंगमंच की इस कार्यशाला में रंगकर्मी भी आमंत्रित किये गये हैं। कार्यशाला के सभी सत्र प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे एवं शाम 3 बजे से 6 बजे तक भारत भवन में आयोजित होंगे।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio