लंबे समय से विवादों, बैठकों व आरोपों व प्रत्यारोंपों में उलझा विश्वविद्यालय की ई-लाईब्रेरी की योजना अं
तत: चालू वित्तीय वर्ष के आखरी दिन अपनी मंजिल पर पहुंच गया। सरकारी ऐजेंसी डीजीएसएंडडी को करीब एक करोड़ की लागत के कम्प्युटर खरीद के आदेश देने के साथ ही इस परियोजना पर काम की पुख्ता शुरू आत हो गई है।वर्षों से ई-पुस्तकालय योजना विश्वविद्यालय प्रशासन कोई निर्णय नहीं ले पा रहा था। इस वजह से राज्य सरकार द्वारा ई-लाईब्रेरी के लिए दी गई ढाई करोड़ की राशि के डूबने के हालात बन गए। लेकिन विवि के कुलपति एनएस गजभिए ने विशेष जोर देकर इस योजना को वक्त रहते पटरी पर ला दिया।
Thursday, April 2, 2009
ई-लाईब्रेरी के राशि डूबने से बची
Labels: SAGAR UNIVERSITY
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment