Pages


Top Stories

Friday, March 13, 2009

जंगल की आग से निपटने के नहीं किए पुख्ता इंतजाम विवि ने...

डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय परिसर मे 30 एकड़ के क्षेत्र मे फैली घने जंगल मे बीती रात भीषण आग लग गयी। लेकिन वन विभाग विश्वविद्यालय के कर्मचारियों नगर फायर ब्रिगेड गाड़ियों के सहयोग के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका हे।

सूत्रों के मुताबिक के विवि के जंगलों मे कमोबेश हर साल ही आग लगने की घटना हो रही है। लेकिन इससे बचने की दिशा मे अब तक विवि प्रशासन की ओर से कोई माकूल इंतजाम नहीं किया गया है। कुछ लोग तो जंगलों मे लगने वाली आग को शरारती तत्वों की सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताने से भी नहीं चूक रहे हैं।


0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio