पाठन को आसान बनाने के लिए पब्लिशिंग हाउस इन दिनों अपनी बुक्स उपलब्ध कराने के आसान और सस्ते तरीके ढूंढने में लगे हंै। इसीलिए उन्हें अब इसका सबसे बडा विकल्प "ई-पुस्तक" के रूप में नजर आने लगा है। यह टेक्निक अब भारत में भी दस्तक देने को तैयार है। इन ई-पुस्तकों के प्रकाशक भारतीय लेखकों पर भी निगाहें जमाए हुए हैं।
पब्लिशिंग हाऊस से जुडे लोगों का कहना है कि ऎसी ई-पुस्तकें अभी भारतीय बाजार में तो नहीं आई हैं। लेकिन उन्हें ब्रिटेन के वाटरस्टोन, अमेजन और एचएमवी जैसे ई-विक्रेताओं से खरीदा जा सकता है। अरविंद अडिगा के बुकर पुरस्कार विजेता उपन्यास "व्हाइट टाइगर" का ऑडियो संस्करण मार्केट में लांच किया गया। इस सप्ताह ब्रिटेन का हेवी एंटरटेनमेंट नामक ई-पुस्तक निर्माता सलमान रूश्दी की प्रसिद्ध पुस्तक "मिडनाइट चिल्ड्रेन" को छह सीडी वाले पैक में मार्केट में लाने जा रहा है।
Friday, March 6, 2009
ई-बुक्स का जमाना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment