Pages


Top Stories

Tuesday, February 17, 2009

नोबल कॉलेज के रोजगार मेले मे दर्जनों युवाओं के मिले रोजगार...

सागर के नोबल कॉलेज मे सोमवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय केम्पस प्लेसमेंण्ट मे क्षेत्र के करीब 60 प्रतिभागियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा नौकरी के अवसर प्राप्त हुए हैं। इस नौकरी-मेला मे लगभग पौने तीनसौ प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इसी सिलसिले में नोबल कॉलेज के प्लेसमेण्ट सेल के निदेशक मलय खरे ने बताया कि प्रतिभागियों ने इस आयोजन का भरपूर लाभ उठाया है। रोजगार मेले के पहले, दूसरे व तीसरे दिन क्रमश: 150, 105 व 123 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से 112 प्रतिभागियों को नौकरी के लिए बुलावा मिला। श्री खरे के मुताबिक चयनित प्रत्याशियों को कंपनियों से एक से तीन लाख सालान का पैकेज मिल सकता है।
रोजगार मेले के समापन अवसर पर कॉलेज के प्लेसमेण्ट अधिकारी श्री खरे ने बताया कि नोबल कॉलेज छात्रों को स्तरीय प्रशिक्षण दिलाएगा ताकि उनकी कमियां दूर हो व गुणों का विकास हो सके और रोजगार मेले मे उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके। इससे उनको अच्छे रोजगार के मिलने के अवसर प्राप्त हो सकेगें।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio