Pages


Top Stories

Friday, December 26, 2008

डॉ० गौर की पुण्य तिथि पर विवि मे हुआ विशेष कार्यक्रम..

मप्र के सबसे पुराने विश्वविद्यालय डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ० हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि 25 दिसंबर को शहर मे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विवि परिसर मे डॉ० गौर के समाधिस्थल पर सुबह आयोजित एक सादे कार्यक्रम मे विवि परिवार की ओर से कुलपति, शिक्षकों, कर्मचारियों विद्यार्थियों ने संस्था के पितृ पुरूष को पुष्पांजलि भेंट की।

इस मौके पर विवि कुलपति आरपी अग्रवाल ने अपने संबोधन मे सस्था मे साल भर निबंध, प्रतियोगिताओं व गौरव्याख्यानमालाओं के आयोजन कराए जाने की जानकारी दी। साथ ही विवि के युवक कल्याण एवं प्रदर्शनकारी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio