Pages


Top Stories

Sunday, November 9, 2008

सागर विवि का सांस्कृतिक दल गुजरात रवाना.....

डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक दल परिश्चम क्षेत्रीय युवा उत्सव मे शामिल होने के लिए आणंद गुजरात के लिए आज गुजरात के लिए रवाना हो गया है।विश्वविद्यालय के पर फार्मिग आर्टस विभागाध्यक्ष श्री ललित मोहन ने बताया कि छात्र-छात्राओं का यह 40 सदस्यीय दल भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के सौजन्य से गुजरात के सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगनगर मे 10 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस उत्सव मे प्रतिभागी गायन, वादन, नृत्य, नाटक, भाषण, वाद-विवाद, कविता पाठ, प्रश्नमंच चित्रकला जैसी विधाओं की प्रतियोगिताओं मे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगें।

श्री मोहन ने बताया कि दल के साथ सात कर्मचारियों का स्टाफ भी गया है। जिससे विश्वविद्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति मिलने के बाद ही भेजा गया है।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio