Pages


Top Stories

Tuesday, November 25, 2008

मप्र के पहले विवि के संस्थापक डॉ० गौर का जन्मदिन 26 को...

मप्र के पहले विश्वविद्यालय सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ० हरिसिंह गौर के 139 वें जन्मदिवस को 26 नवंबर को शहर मे धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गईं हैं। हालांकि इस साल चुनावों की वजह से सागर विश्वविद्यालय के बहुत से कर्मचारी शिक्षक इस आयोजन मे शिरकत नहीं कर पाएंगें।

इसके अलावा गौर जन्म दिवस की संध्या पर परंपरानुसार शहर मे कई जगह आयोजित होने वाले रंगारंग कार्यक्रम नहीं हो पाने के आसार बन रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने संस्थापक के जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए काफी तैयारियां की हैं।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ० दिवाकर सिंह राजपूत के मुताबिक 26 जनवरी को डॉ० गौर के जन्मदिवस के मौके पर सुबह आठ बजे गौरमूर्ति, कटरा बाजार से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई 11 बजे विश्वविद्यालय कैम्पस मे स्थित गौर समाधि स्थल पर पहुच कर समाप्त होगी। इसी स्थान पर डॉ० गौर को विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं व शहर के गणमान्य नागरिक पुष्पांजंली भेंट करेंगें।
इस के अलावा शाम को शहर मे स्थित डॉ० गौर अध्ययन केन्द्र मे एक व्यायाख्यान माला का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शहर भर से सभी विद्वानों व सम्मानीय नगारिकों को आमंत्रित किया गया है।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio