डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय( Dr. HS Gour University) के फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक प्रो० एनके जैन को वेस्ट फार्मास्युटिकल सांईटिस्ट पुरस्कार (West Pharmaceutical Scietist Award) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान.. समारोह घासीराम विश्वविद्यालय बिलासपुर मे किया गया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उप विधानसभा अध्यक्ष श्री बद्री दीवान ने प्रो० एनके जैन को यह सम्मान प्रदान किया। श्री जैन को सम्मान स्वरूप शाल, प्रशस्ति पत्र व नगद राशि प्रदान की गई। फार्मेसी विभाग को शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र मे अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठा दिलाने मे प्रो० जैन का योगदान सहराहनीय रहा है। उन्हें पूर्व मे फार्मेसी टीचर ऑफ द ईयर( Pharmacy Teacher Of The Year ) 2003 से पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Thursday, October 9, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment