Pages


Top Stories

Wednesday, October 22, 2008

प्रदेश में शुरू हुई नकल पर नकेल डालने की कवायद....

प्रदेश के शासकीय कॉलेजों विश्वविद्यालयों मे इस साल से शुरू हुए सेमिस्टर सिस्टम की परीक्षाओं मे नकल रोकने के लिए विशेष उड़नदस्ते गठित किए जा रहे हैं। इस दिशा मे प्रदेश के जिन तीन विश्वविद्यालयों मे उड़नदस्ते के गठन का काम पूरा कर किया है उनमें बरकतउल्ला विवि भोपाल, देवी अहिल्या बाई विवि व जीवाजी विवि,ग्वालियर शामिल हैं। ये विवि अपने-अपने उड़न दस्तों की सूची उच्च शिक्षा विभाग के पास भेज चुके हैं। जबकि विक्रम विवि उज्जैन, रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा व डॉ० हरिसिंह गौर विवि मे उडनदस्तों के गठन की प्रक्रिया अंतिम दौर मे है।

इस बार इन दस्तों मे सेवानिवृत अधिकारियों को शामिल करने पर विचार-विमर्श चल रहा है। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग इन उडनदस्तों की निगरानी के लिए भी अलग से व्यवस्था भी कर रहा हे।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio