सागर विवि की सीनियर डिवीजन युवक एनसीसी ईकाई मे नए कैडिट्स की भर्ती 23 एवं 24 अगस्त को की जाएगी। प्रेस को जारी जानकारी मे छात्र एनसीसी अधिकारी डॉ० अलीम अहमद खान ने बताया कि इस भर्ती मे विश्वविद्यालय मे अध्ययनरत नियमित छात्रों को ही प्रवेश की पात्रता होगी। एनसीसी मे भर्ती के इच्छुक विद्यार्थी 23 अगस्त की शाम 3.30 बजे विश्वविद्यालय स्टेट बैंक के सामने मौजूद रहे। उन्हें अपने साथ जरूरी दस्तावेजों के रूप मे फीस डिमांड की चालान, स्टेट कार्ड व पासपोर्ट आकार की अपनी नवीनतम तीन फोटो लाना होगीं। 24 अगस्त को सुबह 8 बजे कला संकाय के डीन कार्यालय प्रांगण मे शारीरिक नाप-तौल सेना बोर्ड करेगा।
Wednesday, August 20, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment