Pages


Top Stories

Saturday, July 26, 2008

खेती को मुनाफे के धंधे मे बदल कर ही दम लेगी सरकार-सीएम

प्रदेश सरकार खेती को घाटे के सौदे से मुनाफे के धंधे मे बदलकर ही दम लेगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सागर जिले की खुरई तहसील मे विकास सम्मेलन मे करीब 10 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कही। इसी सिलसिले मे श्री चौहान ने कहा कि खेती की लागत को कम व उत्पादन बढा कर ही यह लक्ष्य पूरा कर पाएगी। अबतक खेती की लागत घटाने की दिशा मे प्रदेश सरकार ने किसानों के बिजली के बकाया बिलों का अधिभार माफ कर‍ने के साथ उन्हें पहले की 1.20 प्रति यूनिट की जगह 0.75 पैसे प्रति यूनिट की दर से देना शुरु किया हे।
इसके अलावा किसानों से प्रदेश मे की गई गेहूं की खरीद मे प्रति क्विंटल 100 रुपए का बोनस भी दिया गया है। सहकारी बैंको से किसानों को मुहैया कराए जाने वाले कर्ज पर ब्याज 16 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया है। जो प्रदेश मे भाजपा की सरकार दोबारा बनने पर घट कर 4 फीसदी कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सरकार की गरीबों के कल्याण की सर्वोच्च प्राथमिकता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में गरीबों को सस्ती दरों पर खाद्यान्न मुहैया कराने के लिए अन्नपूर्णा योजना शुरु की गई है। इसके तहत हर गरीब परिवार को 3 रुपए किलो गेहूं व 4.5 रुपए किलो चावन मुहैया कराया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश मे 23 हजार मेटिक दन गेहूं भण्डारित किया गया है। इस योजना मे हेरफेर करते पाए जाने लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की सख्त कार्य्रवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio