Pages


Top Stories

Tuesday, July 29, 2008

दिल्ली मे सागर विवि को केन्द्रीय विवि का दर्जा देने की प्रक्रिया तेज हुई....

मानव संसाधन मंत्रालय मे सागर मे केन्द्रीय विश्वविद्यालय व भोपाल मे विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया तेज हो गई है। केन्द्र सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के तहत देशभर मे 14 विश्वस्तरीय विश्वविद्याय व 16 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना की घोषणा की है। उसी प्रक्रिया के तहत मप्र के इन दोनों विश्वविद्यालयों को स्थापित किया जा रहा है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक केन्द्र सरकार ने विश्वस्तरीय विश्वविद्यलयों व केन्द्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए क्रमश: 4425 व 2725 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। राज्यों के तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन मे अपनी रपट पेश करते हुए मानव संसाधन मंत्रालय के शिक्षा सचिव ने बताया कि 16 केन्द्रीय विश्वविद्यालय उन राज्यों में खोले जाएंगे जहां पहले से एक भी केन्द्रीय विवि नहीं है। लेकिन इसमें चार राज्यों मे पहले से काम कर रहे केन्द्रीय दर्जा हासिल करने वाले विवि भी शामिल हैं। नए केन्द्रीय विवि बिहार, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, जम्मू काश्मीर, कर्नाटक, केरल व तमिलनाडू हैं जबक अपग्रेड होने वाले विवि मे मप्र में सागर विवि, छत्तीसगढ़ मे बिलासपुर विवि, उत्तराखंड मे गढ़वाल व गोवा मे गोवा विवि शामिल हैं।

0 comments:

Related Posts with Thumbnails
 
Blog template by mp-watch.blogspot.com : Header image by Admark Studio